हिन्दी दिवस


 



१४ सितम्बर, "हिन्दी दिवस" है । 
हिन्दी एक ऐसी भाषा है, जो हर प्रान्त को जोड़ती है । इसे देखते हुए हिन्दी को राष्ट्रभाषा बनाने का निर्णय लिया गया और इसी निर्णय के महत्व को प्रतिपादित करने तथा हिन्दी को हर क्षेत्र में प्रसारित करने के लिये  पूरे भारत में १४ सितम्बर को इसे विशेष दिवस के रूप में मनाया जाता है ।
इस राष्ट्र गौरव को हम भी मनाएं और रचनाओं के माध्यम से हिन्दी को प्रतिष्ठित करें । 

११ सितम्बर तक आप अपनी रचनाएँ काव्य,कहानी,संस्मरण,हाइकु,लघुकथा विधा में भेजें ताकि १४ सितम्बर को हम एक मंच पर उपस्थित हो सकें, कहें गर्व से - 
"हिन्दी हैं हम वतन हैहिन्दोस्तां हमारा।" 

इस माध्यम से आप आइए - 


और जुड़िये हमारे ब्लॉग 

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

गुरु

गुरु ब्रह्मा, विष्णु

2021