'गुरु'
'गुरु'
वह हैं,
जो -
अज्ञानता के तिमिर से
ज्ञान की रोशनी देते हैं
हर शिष्य को
अपनी छाया से
आलोकित करते हैं।
वह हर विपदा में
समाधान के साथी हैं,
उनसे ही जग है
जग में ज्ञान का
उजागर
गुरु से ही शुरू
और गुरु पर ही
खत्म है।
सही और गलत के
बीच का फर्क करना
सिखलाते हैं....
हमें सदैव सदमार्ग
की ओर प्रेरित करते हैं।
'गुरु'
वह जीवित प्रेरणा है,
जो अध्ययन से लेकर
शिष्य के अवलोकन
तक की यात्रा को
सफलता प्रदान करते हैं।
नाम-निखिता पाण्डेय
कक्षा- एम.ए(द्वितीय वर्ष)
संस्थान-पश्चिम बंगाल राज्य विश्वविद्यालय, बारासात
शहर-कोलकाता, पश्चिम बंगाल
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें