शिक्षक दिवस प्रतियोगिता -गुरु ब्रह्मा, गुरु विष्णु" के परिणाम घोषित

" शिक्षक दिवस प्रतियोगिता -गुरु ब्रह्मा, गुरु विष्णु" के परिणाम घोषित"



 आरंभ चैरिटेबल फाउंडेशन के तत्वावधान में नवाचार ने एक और आरंभ किया ब्लॉग की दुनिया में प्रवेश करके। 
उद्देश्य था 2021 के शिक्षक दिवस पर जीवन के गुरुओं को सम्मानित करना और यह सम्मान एक शिष्य ही समझ सकता है,दे सकता है । आरंभ ने शिष्यों को एक मंच दिया, गुरु ब्रह्म" विषय पर लेखन प्रतियोगिता के माध्यम से ।

 साहित्यकारों सहित विद्यार्थियों ने इसमें भाग लिया । ऋता शेखर 'मधु' बंगलुरु। बबीता गुप्ता,बिलासपुर, छत्तीसगढ़। स्नेह स्मिता 'मीनू' ,गाजियाबाद। सविता अग्रवाल 'सवि' कैनेडा। उषा भटेले, भोपाल । मीनाक्षी छाजेड़,कोलकाता। डॉ मंजुला पांडेय, नैनीताल। रश्मि रंजन, गाजियाबाद। शर्मिष्ठा गुप्ता, औरैया, यूपी साधना वैद, आगरा। निखिता पाण्डेय कोलकाता, पश्चिम बंगाल। डॉ. अरविन्द प्रेमचंद जैन, भोपाल। आरोही व्यास, इंदौर। माधुरी मिश्रा, फ़रीदाबाद। देवेंद्रराज सुथार जालोर, राजस्थान। आशीष जैन “देवल”, जबलपुर। शुभम सक्सेना, भोपाल आदि देश- विदेश से लगभग 30 प्रतिभागियों ने भाग लिया।


 आरंभ सबको बधाई देता है और तीन नाम जो श्रेष्ठ रहे, उनको सम्मानपत्र देकर सम्मानित करता है ।


 प्रथम पुरस्कार

 देवेंद्रराज सुथार जालोर, राजस्थान (आलेख-गुरु ब्रह्मा, गुरु विष्णु) 


द्वितीय पुरस्कार

1. डॉ. मंजुला पांडे, नैनीताल (कविता-कौन है शिक्षक) 2. ऋता शेखर 'मधु' बंगलुरु(कहानी-पुरस्कार)


 तृतीय पुरस्कार

साधना वैद्य, आगरा(आलेख-आत्म चिंतन की महती आवश्यकता) 

विशिष्ट बाल सृजन -आरोही व्यास, इंदौर(कविता-मेरे शिक्षक)


 प्रोत्साहन पुरस्कार

 सविता अग्रवाल 'सवि' कनाडा।
डॉ. अरविंद जैन, भोपाल।
आशीष जैन 'देवल' जबलपुर।


ब्लॉग संयोजक एवं निर्णायक गण - अनुपमा अनुश्री, भोपाल । रश्मि प्रभा, मुंबई । 

टिप्पणियाँ

  1. सभी प्रतिभागियों को बधाई ।सभी विजेताओं को हार्दिक बधाइयांँ!!💐💐💐

    जवाब देंहटाएं
  2. बहुत बहुत बधाई सबको, उम्मीद ही नहीं पूरा विश्वास है कि आपसब आगे भी इसी तरह भाग लेंगे और हिंदी साहित्य का गौरव बढ़ाएंगे

    जवाब देंहटाएं
  3. अरे वाह ! परिणाम देख कर हार्दिक प्रसन्नता हुई ! सभी प्रतिभागियों को बहुत बहुत बधाई एवम् शुभकामनाएं ! मेरा आलेख पसंद किया गया बहुत बहुत आभार !

    जवाब देंहटाएं
  4. अनुपमा जी और रश्मि जी के साथ पूरी टीम को इस शिक्षक दिवस पर इस प्रतियोगिता के आयोजन पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ। सभी विजेताओं को हृदय से बधाई। मुझे भी प्रोत्साहन पुरस्कार के लिए हार्दिक धन्यवाद। भविष्य में इसी तरह सफलता मिलती रहे ।

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

गुरु

गुरु ब्रह्मा, विष्णु

2021