आरंभ
आरंभ अर्थात शुरुआत, जिसके अंतर्गत जीवन है तो रहस्यात्मक मृत्यु भी है ।
बीजारोपण,पौधे से वृक्ष में बदलना,फिर अचानक उस वृक्ष,पौधे का सूख जाना, आंधी तूफ़ान में उसका गिरना,छोटा-बड़ा युद्ध ! ... यह सब एक आरंभ है, विश्वास,प्रार्थना,आत्मविश्वास, इच्छाशक्ति,अनुसंधान का ।
एक आरंभ है साहित्य के क्षेत्र में आरंभ चैरिटेबल संस्था की ओर से । साहित्यिक लोगों का आह्वान, उनकी कलम की स्थापना, उनकी कलम की पूजा, - आरंभ का उद्देश्य है । इसी उद्देश्य को निभाने में आरंभ रचनाओं को एक सही रूपरेखा देने में भी व्यस्त रहता है,
"आरंभ उदघोष" इसी प्रयास का एक सुंदर स्तम्भ बनकर सामने है ।
यह आरंभ बना रहे, बीजारोपण,सिंचन का सिलसिला चलता रहे - इसके लिए इसके फेसबुक पेज से जुड़ें,
ब्लॉग से जुड़ें
और अपना सक्रिय योगदान दें ।
आरंभ उदघोष का अमेज़न लिंक आपके सामने है, इसे अवश्य पढ़ें और आगे स्वयं भी जुड़ें सार्थक रचनाओं के साथ
Amazon Book link आरंभ उद्घोष 21वीं सदी का
Book link
✍️✍️❤️ बहुत खूब
जवाब देंहटाएंबहुत हीं बढिया🙏🙏
जवाब देंहटाएंशुक्रिया
हटाएंBahut badhiya. safalta ke liye duaen aur shubhkamnayen.
जवाब देंहटाएंजी शुक्रिया ,आप शामिल रहें, अपनी रचनात्मकता के साथ!
हटाएं